पंजाब में अभी भी मौतें बन रही चिंता का कारण, बीते 24 घंटे में 94 मरीजों ने गंवाई अपनी जान, 2184 नए संक्रमित

By: Ankur Wed, 02 June 2021 5:04:31

पंजाब में अभी भी मौतें बन रही चिंता का कारण, बीते 24 घंटे में 94 मरीजों ने गंवाई अपनी जान, 2184 नए संक्रमित

कोरोना की दूसरी लहर का कहर जरूर कम हुआ हैं लेकिन पंजाब में मौतों ने अभी भी चिंता बढ़ाई हुई हैं। बीते 24 घंटों में सामने आए आंकड़े चिंता को बढ़ाने का काम कर रहे हैं क्योंकि 94 मरीजों ने अपनी जान गंवाई हैं। इसी के साथ बीते 24 घंटों में 2184 नए संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले लुधियाना से सामने आए हैं और 9 जिले ऐसे रहे जहां का आंकड़ा 100 से ऊपर रहा हैं। 785 मरीजों को लेवल-3 की सुविधा प्रदान की गई है। 296 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। कोरोना से सूबे में अब तक 14649 मरीजों की जान जा चुकी है। इस समय अस्पतालों में भर्ती 4163 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

बीते 24 घंटे में पंजाब में कोरोना संक्रमण के कारण अमृतसर में 4, बरनाला में 2, बठिंडा में 13, फरीदकोट में 3, फतेहगढ़ साहिब में 1, फाजिल्का में 5, फिरोजपुर में 2, गुरदासपुर में 7, होशियारपुर में 3, जालंधर में 7, कपूरथला में 3, लुधियाना में 3, मानसा में 3, मोहाली में 6, मुक्तसर में 3, पठानकोट में 1, पटियाला में 6, रोपड़ में 4, संगरूर में 10, नवांशहर में 2 और तरनतारन में 6 मरीजों की मौत हुई है।

2184 नए पॉजिटिव केसों में, लुधियाना में सबसे ज्यादा 222 केसों की पुष्टि हुई है, जबकि मोहाली में 197, फाजिल्का में 194, जालंधर में 179, होशियारपुर में 146, बठिंडा में 128, अमृतसर में 122, पटियाला में 117, फरीदकोट में 115, संगरूर में 88, फिरोजपुर में 87, मानसा में 79, कपूरथला में 74, मुख्तसर में 73, पठानकोट में 66, गुरदासपुर में 61, फतेहगढ़ साहिब में 59, रोपड़ में 55, तरनतारन में 35, बरनाला में 32, मोगा में 30, और नवांशहर में 25 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़े :

# मध्यप्रदेश में भी रद्द की गई 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, परिणाम से असंतुष्ट छात्र दे सकेंगे एग्जाम

# मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

# उत्तरप्रदेश : माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश, कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के छात्र होंगे प्रोन्नत

# उत्तरप्रदेश : सुलभ शौचालय में दस वर्षीया बालिका का दुष्कर्म कर गला दबा की गई हत्या

# छत्तीसगढ़: रायपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना से नहीं हुई एक भी मौत, 82 नए मरीज मिले

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com